
तीनों निर्दलीय विधायकों ने सौंपा इस्तीफा अब भाजपा में होंगे शामिल
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ है। यहां पर राज्यसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को वोट देने वाले तीन निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। करीब 25 दिन बाद हिमाचल लौटे इन निर्दलीय विधायकों ने शिमला में विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा है।
मिली जानकारी के अनुसार, हमीरपुर सदर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, नालागढ़ से केएल ठाकुर और देहरा से होशियार सिंह ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सभी ने शिमला में विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा। इस दौरान इनके साथ पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद थे। विधानसभा पहुंचने पर इन तीनों ने नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के साथ मुलाकात की थी। वहीं, बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने के बाद ये तीनों दिल्ली रवाना होंगे। जहां ये तीनों बीजेपी का दामन थामेंगे। दरअसल गुरुवार को कांग्रेस के 6 बागियों के साथ-साथ इन तीनों ने भी जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की थी।
ये भी पढ़ें: सड़क से नीचे गिरी जीप, 3 लोगों की मौत 1 गंभीर घायल
बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में बागी विधायकों की सदस्या रद्द कर दी गई है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के साथ 1 जून को इन छह, धर्मशाला, लाहौल स्पीति, बड़सर, कुटलेहड़, गगरेट और सुजानपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, लेकिन अब यह माना जा रहा है कि देहरा, हमीरपुर सदर और नालागढ़ के विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है तो अब सभी नौ जगह उपचुनाव होंगे। हालांकि, तीन सीटों पर अभी आयोग की तरफ से घोषणा होगी, तभी चुनाव करवाए जाएंगे।