
सड़क से नीचे गिरी जीप, 3 लोगों की मौत 1 गंभीर घायल
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
हिमाचल प्रदेश के मंडी-कटौला-बजौरा राज्य मार्ग पर टिहरी के समीप मरोगी नाला में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया, जहाँ एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोग पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह जीप सुबह करीब चार बजे हादसे का शिकार हुई। पहाड़ी पर सड़क से लुढ़कती हुई यह जीप नीचे दूसरी सड़क पर जा पहुंची। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। तीनों जीप सवारों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें वहां से बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार का इस तरह उजागर होना भारतीय कानून संहिता की पारदर्शिता और न्याय की जीत : विक्रमजीत सिंह
स्थानीय लोगों ने पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना दी, जिसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी है. गाड़ी में चार लोग सवार थे। जिसमें से तीन की मौके पर मौत हो गई है। सड़क दुर्घटना की पुष्टि डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने की है।