
भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने दलाई लामा से की मुलाकात
पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला
मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी की ओर से चुनावी मैदान में उतरी कंगना रनौत ने सोमवार को धर्मशाला में तिब्बती बौद्ध धर्म के प्रमुख भिक्षु दलाई लामा से मुलाकात की। इस दौरान कंगना ने कहा कि यह दिव्य था। यह एक ऐसा अनुभव था जिसे मैं जीवन भर संजोकर रखूंगी। ऐसे व्यक्ति की उपस्थिति जिसके चारों ओर सरासर दिव्यता है, इसलिए यह मेरे और पूर्व सीएम (जयराम ठाकुर) के लिए बहुत भावनात्मक था। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं जीवन भर संजोकर रखूंगी।
#WATCH | Himachal Pradesh: After meeting Tibetan spiritual leader Dalai Lama in Dharamshala, BJP candidate from Mandi & Bollywood actor Kangana Ranaut says, "It was divine. It was an experience which I'll cherish all my life. I think it is exceptional to be in the presence of… pic.twitter.com/X6OSb1L6pL
— ANI (@ANI) April 15, 2024
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। कंगना सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनके खुद के एक्स और फेसबुक पर चुनावी यात्राओं से जुड़ी कई पोस्ट हैं। उनका खुद का सोशल मीडिया अकाउंट जनसंपर्क और जनसभाओं से पटा पड़ा है। बीजेपी ने जब से कंगना रनौत को मंडी लोकसभा से उम्मीदवार बनाया है तब से ही ये सीट पूरे देश में चर्चित है।
बताते चलें कि मंडी लोकसभा में कांगना की टक्कर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है। विक्रमादित्य सिंह पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सह मंडी निवर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे हैं। कंगना की इनसे कई बार जुबानी जंग भी हो चुकी है। विक्रमादित्य सिंह ने भी कई बार कंगना पर सीधा हमला बोला है। वहीं कंगना ने अभी हाल ही में अपने बयान में कहा था कि दिल्ली में बड़ा पप्पू और हिमाचल में छोटा पप्पू कहा था। कंगना का इशारा बड़ा पप्पू से राहुल गांदी की ओर था। वही छोटा पप्पू से उनका इशारा विक्रमादित्य सिंह के ऊपर से था। बाद में कांग्रेस पार्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की था, जिसके बाद आयोग ने उनसे जबाव मांगा था।
ये भी पढ़ें: खेल क्षेत्र में अनुराग ठाकुर की फ़रफार्मेस शून्य : संदीप सांख्यान
मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आते जिला चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के दौरे को लेकर कंगना ने कहा कि वह भरमौर जाने के लिए खासी उत्साहित हैं। कंगना ने कहा कि चंबा, हिमाचल प्रदेश का सबसे खूबसूरत स्थान है। भरमौर जो कि मेरे संसदीय क्षेत्र मंडी, जहां से मैं चुनाव लड़ रही हूं, भरमौर की उन्नति और तरक्की के लिए हम काम करेंगे। दलाई लामा से मिलने पहुंची कंगना को देखने के लिए तिब्बती समुदाय के लोगों की खासी भीड़ जमा थी। तिब्बती लोग कंगना को बार-बार पुकार रहे थे। इस दौरान तिब्बती युवाओं व युवतियां ने कंगना के साथ सेल्फी भी ली। जिसने भी कंगना से सेल्फी के लिए आग्रह किया, किसी को भी कंगना ने निराश नहीं किया।