हमीरपुर। Pol Khol News
डे बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण कार्य पूरा होते ही स्कूलों को मर्ज करने का कार्य शुरू होगा। मर्ज करने से पूर्व ऐसे स्कूलों की सूची तैयार कर शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएगी। सूची में चयनित किए गए स्कूलों को आदेश जारी होने के बाद ही मर्ज किया जाएगा।इसी के तहत जिलेभर के पांच विधानसभा क्षेत्रों में प्रस्तावित डे-बोर्डिंग स्कूलों के साथ लगते सरकारी स्कूलों को भी मर्ज किया जाएगा।
जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित होने वाले डे बोर्डिंग स्कूलों में पढ़ाई करने के लिए आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। सरकारी स्कूलों में लगातार कम होती जा रही विद्यार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को मर्ज करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में जिलाभर के तीन डे बोर्डिंग स्कूलों अमलैहड़, कोहडरा और कराहा के निर्माण कार्य के लिए डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये का बजट जारी हो चुका है। जबकि दो स्कूलों कल्लर दत्याल और चमियाना को बजट अभी आगामी समय में जारी होगा। दोनों स्कूलों में भूमि सर्वे में त्रुटियां होने के कारण बजट जारी नहीं हुआ है। पांच विधानसभा क्षेत्रों में स्कूलों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सरकारी स्कूलों को मर्ज करने का कार्य शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: छात्रों के होंगे ड्रग टेस्ट, विभाग के पास पहुंचीं टेस्टिंग किट
वहीं इस बारे में उच्चतर शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक अनिल कुमार ने कहा कि जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में प्रस्तावित डे बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद संबंधित स्कूल के पांच किमी दायरे में स्थित सरकारी स्कूलों को मर्ज किया जाएगा। डे बोर्डिंग स्कूलों में विद्यार्थियों को आधुनिक माध्यमों से पढ़ाई करवाई जाएगी।