एचआरटीसी केलांग से कारगिल तक शुरू करने जा रहा बस सेवा, इसी हफ्ते होगा ट्रायल
पोल खोल न्यूज़ | लाहौल-स्पीति
एचआरटीसी सामरिक महत्व की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण कारगिल के लिए बस सेवा शुरू करने जा रहा है। कारगिल विकास प्राधिकरण ने एचआरटीसी से बस के संचालन का आग्रह किया है। ऐसा पहली बार है, जब एचआरटीसी बस केलांग से दारचा और शिंकुला दर्रे से जांस्कर घाटी होते हुए पदम तक पहुंचेगी। इसी हफ्ते एचआरटीसी इस रूट पर 37 सीटर बस का ट्रायल करेगा। लद्दाख हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले का सीमावर्ती क्षेत्र है।
बताते चलें कि केलांग से शिंकुला दर्रा होकर जांस्कर घाटी के लिए बीआरओ ने बड़े वाहनों के लिए सड़क तैयार की है। भारत का सीमावर्ती क्षेत्र होने के चलते निगम की बस सेवा शुरू होने से यहां तैनात सैनिकों को आवाजाही करने में सुविधा प्राप्त होगी। इतना ही नहीं, लद्दाख में तेजी से पर्यटन विकास हो रहा है, ऐसे में बस सेवा शुरू होने से सैलानियों के लिए भी आना-जाना आसान हो जाएगा। गर्मियों के सीजन में बारालाचा और शिंकुला दर्रे में पर्यटकों की रौनक रहती है। लद्दाख की अपनी सार्वजनिक परिवहन बस सेवा नहीं है। अक्तूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर स्टेट ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की बसें यहां चलती थीं। लेकिन लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद बस सेवा बंद कर दी गई। बीते करीब पांच सालों से लद्दाख में सार्वजनिक परिवहन बस सेवा उपलब्ध नहीं है। लद्दाख के लोगों को सार्वजनिक परिवहन बस सेवा उपलब्ध करवाना एचआरटीसी के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।
ये भी पढ़ें : जितनी लीड मुझे दी उससे अधिक मतों से आशीष को जिताएं : अनुराग ठाकुर
वहीं, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहनचंद ठाकुर ने बताया कि करगिल विकास प्राधिकरण के आग्रह पर केलांग से कारगिल बस सेवा चलाने की तैयारी है। दारचा, शिंकुला होते हुए पदम तक बस चलेगी। इसी हफ्ते 37 सीटर बस का ट्रायल होगा। सामरिक महत्व और पर्यटन विकास की दृष्टि से यह बस सेवा बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।
उधर, स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद, कारगिल, लद्दाख के डिप्टी मिनिस्टर पुंचोक ताशी ने बताया कि लद्दाख का हिमाचल से घनिष्ठ संबंध है। हमारे लोग जम्मू और दिल्ली जाने को हिमाचल से होकर सफर करते हैं। केलांग से कारगिल करीब 160 किलोमीटर है। एचआरटीसी विश्वसनीय बस सेवा है। इसलिए कारगिल के लिए बस सेवा शुरू करने का आग्रह किया गया है।