
Bilaspur: ट्रैक्टर से टकराई बाइक, युवक की मौत
पोल खोल न्यूज़ | बिलासपुर
जिला बिलासपुर के घुमारवीं थाना के तहत निहारी कस्बे में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से एक बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के दौरान युवक का मोबाइल भी फट गया। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार रोहताश दत्ता(28) पुत्र एसके दत्ता निवासी गांव मसेरडू जिला हमीरपुर शनिवार सुबह बाइक पर चंडीगढ़ से अपने घर जा रहा था।
ये भी पढ़ें :अनियंत्रित होकर रावी नदी में गिरी थार, दो की मौत, एक घायल
सुबह करीब 7:30 बजे जब निहारी कस्बे के पास पहुंचा तो बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर के पीछे जा टकराई। हादसे में रोहताश के सिर में गंभीर चोट लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है।