Crime : इंस्टाग्राम पर दोस्ती, न्यूड कॉल से फंसाया; फिर सऊदी अरब से बुलाकर किए 17 टुकड़े
पोल खोल न्यूज़ | छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा के ग्राम चैतमा के पास गोपालपुर बांध में मिले 17 टुकड़ों में विभाजित एक युवक का शव, पुलिस ने इस निर्मम हत्या के मामले में प्रेमी-प्रेमिका को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने बांध में तैरते हुए एक बैग को देखा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस द्वारा बैग को बाहर निकालने पर उसमें मानव अंग मिले, जो 17 टुकड़ों में थे। इसके अलावा दो अन्य बोरों में भी मानव अंग और एक पासपोर्ट मिला, जिससे मृतक की पहचान मोहम्मद वसीम अंसारी के रूप में हुई। वसीम, रांची के कांटातौली इलाके का निवासी था और सऊदी अरब में सुरक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत था। वसीम की अंतिम बार एक जुलाई को अपने स्वजन से मोबाइल पर बात हुई थी, जिसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया था।
पुलिस की जांच में साइबर सेल ने खुलासा किया कि वसीम को बिलासपुर की एक किशोरी से इंस्ट्राग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी। वसीम और किशोरी के बीच इस हद तक संबंध बन गए कि किशोरी ने वसीम का न्यूड वीडियो बना लिया और इसके बाद वसीम को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। एक जुलाई को वसीम, सऊदी अरब से भारत आया और दिल्ली एयरपोर्ट होते हुए बिलासपुर पहुंचा। वहां से वह ग्राम चैतमा में प्रेमी-प्रेमिका के घर पहुंचा और कुछ दिन वहां रुका। युवक को मारने के बाद उसके मोबाइल से उन्होंने अपने अकाउंट में पैसे भी ट्रान्सफर किए। लड़की मृतक का पासवर्ड भी जानती थी।
वसीम की हत्या की साजिश रचने के लिए प्रेमी-प्रेमिका ने ऑनलाइन धारदार हथियार मंगाया था। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिससे पता चला कि वे बिलासपुर के रहने वाले थे और ग्राम चैतमा में किराए के मकान में रह रहे थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी और नाबालिग लड़की को हिरासत में ले लिया है। दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर ओडिशा ले जाया गया है।
आरोपियों ने पहचान छिपाने के मकसद से वसीम की बॉडी के टुकड़े किए थे, फिर चैतमा गोपालपुर के डैम के पास बैंग और बोरे फेंककर फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए लोहे का कत्ता, कैश, 4 मोबाइल और सोने का चेन बरामद किया है। सायबर सेल, चैतमा और पाली पुलिस ने यह कार्यवाही की है।
वहीं, मृतक के परिवार का कहना है कि वसीम करीब ढाई साल पहले सऊदी गया था। लेकिन उसके वापस आने की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। वसीम की शादी की तैयारी भी चल रही थी, लेकिन इस बीच यह वारदात हो गई। मौके से मिले पासपोर्ट से ही पुलिस मृतक वसीम के घर तक पहुंची थी।