हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नाहन-श्री रेणुका जी मार्ग पर वीरवार देर शाम एक चलती कार पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे. हादसे में कार सवार 4 लोग घायल हो गए। इस हादसे में कार को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। कार में सवार चारों लोग सुरक्षित है। फिलहाल चारों घायल खतरे से बाहर हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह हादसा बडोलिया मंदिर के नजदीक सामने आया है।
सिरमौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नीले रंग की एक कार नाहन से ददाहू-रेणुका जी की तरफ जा रही थी। इसी बीच जब यह कार बडोलिया मंदिर के पास पहुंची, तो चलती गाड़ी पर ही पहाड़ी से पत्थर कार पर आ गिरे। कार में सवार चारों लोगों को चोटें आई। हादसे में कार को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं, हादसे के बाद चारों घायलों को सिविल अस्पताल ददाहू ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों की पहचान नेत्र सिंह, पदम देव, विक्की सिंह व सुनील के तौर पर हुई है। ये सभी जिला सिरमौर के ही रहने वाले है।
बता दें कि मानसून का सीजन चल रहा है। लिहाजा पहाड़ी इलाकों में इस तरह की घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। प्रदेश सहित जिले में इससे पहले भी बरसात के दौरान इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। ऐसे में बरसात के इस सीजन में वाहन चालकों को पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करते हुए सावधानी बरतने की अपील की जाती है।