गुरदासपुर : गुरु नानक मोदीखाना सेवा कमेटी बेट क्षेत्र में लगाएगी 2500 पौधे
पोल खोल न्यूज । गुरदासपुर
गुरु नानक मोदीखाना सेवा कमेटी पुराना शाला द्वारा विशेष प्रयास करते हुए पर्यावरण की शुद्धता के लिए 2500 विभिन्न पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है,। इसकी शुरुआत गांव कोहलियां, सैदोवाल कलां, पुराना शाला, चावा व गुरुद्वारा शहीद बीबी सुन्दरी नवां गांव बहादुर से की गई है। इस अवसर पर समाज सेवी सुरिन्द्र कुमार, एएसआई. किशोरी लाल शर्मा, सरपंच प्रेम लाल शर्मा ने बताया कि पंजाब में वृक्षों की कटाई का काम जोरों पर है और नये पौधे लगाने का रूझान दिन-प्रतिदिन कम हो रहा है।
ये भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नशे का कारोबार रोकने को सरकार उठाए कड़े कदम, बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी
इसे लेकर कमेटी द्वारा सुख चैन, जामुन , अमरूद, आंवला, बेरी , अनार , आदि के पौधे धार्मिक स्थानों , पंचायतों की खाली ज़मीनों में लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा शहीद बीबी सुंदरी में सड़क के किनारे 250 पौधे लगाए जाएंगे। इस मौके पर जतिन शर्मा , शशि पठानिया, अनमोल , अभिषेक , शंकर, सुखजिंदर सिंह, कल्लू इत्यादि मौजूद रहे।