
खाने लायक नहीं दिल्ली की कंपनी का तेल, जांच में निकला अनसेफ, बाजार से वापस मंगवाया स्टाॅक
पोल खोल न्यूज़ | सोलन
हिमाचल प्रदेश में दिल्ली बेस्ड एक नामी कंपनी का सरसों और सोयाबीन ऑयल खाने लायक नहीं पाया गया है। दो हफ्ते पहले सोलन जिले के दाड़लाघाट, बद्दी से खाद्य सुरक्षा विभाग ने तेल के सैंपल लेकर सीटीएल कंडाघाट भेजे थे। जांच में दोनों तरह का तेल अनसेफ निकाला गया। वहीं, सोयाबीन ऑयल मिक्स-ब्रांडेड भी पाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सरसों, सोयाबीन ऑयल में प्रयोग होने वाली सामग्री की मात्रा नहीं है।
ये भी पढ़ें : एचआरटीसी में जल्द भर्ती होंगे 350 चालक, दिवाली के बाद शुरू होगी प्रक्रिया
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के मानकों के अनुसार भी तेल तैयार नहीं किया गया है। विभाग ने दुकानदारों को नोटिस भेज दिए हैं और 30 दिन में बिल और अन्य दस्तावेज मांगे हैं। वहीं, कंपनी पर भी कार्यवाही की तैयारी है।
फिलहाल, खाद्य सुरक्षा विभाग ने कंपनी को अनसेफ पाए गए तेल का सारा स्टॉक वापस मंगवाने के आदेश दे दिए हैं। कंपनी को हफ्ते का समय दिया है। त्योहारी सीजन में विभाग बाजारों से खाद्य पदार्थों समेत ऑयल व अन्य वस्तुओं के सैंपल भर रहा है। सैंपलों की जांच सीटीएल कंडाघाट और चंडीगढ़ प्रयोगशाला में करवाई जा रही है, जहां से 15 दिन में रिपोर्ट मिल रही है।
वहीं, जिला खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन के सहायक आयुक्त अरुण चौहान ने बताया कि सरसों और सोयाबीन ऑयल के सैंपल जांच में अनसेफ पाए गए हैं। कंपनी ने एफएसएसएआई मानकों के अनुसार तेल तैयार नहीं किया है। कंपनी पर कार्यवाही की जाएगी और दुकानदार को भी दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा है।