Himachal : ईटीपी संयंत्र में जहरीली गैस से दो कामगारों की माैत
पोल खोल न्यूज़ | सोलन
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के नालागढ़ के पलासड़ा में बल्क ड्रग पार्क बनाने वाली कंपनी के अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र (ईटीपी) में दो कामगारों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वहीं, बेहोशी की हालत में दोनों को नालागढ़ अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण जहरीली गैस बताया जा रहा है।
बता दें कि मंडी के सरकाघाट के झांजिल गांव निवासी 38 वर्षीय राजू राम और यूपी के बकोटा बडौन के जखुला गांव के 38 वर्षीय प्रदीप रविवार को ईटीपी में काम कर रहे थे। इसमें दो से तीन फीट पानी भी था। रविवार दोपहर करीब 12 बजे पहले एक कामगार ईटीपी में गया और कुछ समय बाद उसने दूसरे को मदद के लिए बुलाया।
ये भी पढ़ें: करवाचौथ की खरीदारी करने गई 3 बच्चों की मां फरार, घर से गहने और कैश गायब
काफी देर तक दोनों कामगार बाहर नहीं निकले तो अन्य साथी उन्हें देखने ईटीपी की तरफ गए तो दोनों अचेत अवस्था में पाए गए। साथियों ने उन्हें रेस्क्यू कर टैंक से बाहर निकाला और इलाज के लिए नालागढ़ अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं, बद्दी के एसडीपीओ अभिषेक ने बताया कि प्रांरभिक जांच में मामला जहरीली गैस का लग रहा है। ईटीपी टैंक में पानी बहुत कम था, जिसमें डूबने के आसार कम लग रहे हैं। पुलिस ने कंपनी संचालकों के खिलाफ सुरक्षा मुहैया न कराने पर मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों के यहां पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम होगा। रिपोर्ट में मौत के असल कारण पता चलेंगे।