हिमाचल में डेढ़ साल से लोगों को ग्रामसभा बैठक का इंतजार, कब होगी बीपीएल परिवारों की सूची समीक्षा, जानें यहाँ
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश में गरीब परिवारों के कल्याण के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न वर्गों का उत्थान हो सके। प्रदेश में जो परिवार वित्तीय रूप से कमजोर हैं और उनकी आय बहुत कम है। ऐसे परिवारों को सरकार बीपीएल कार्ड के जरिए वित्तीय रूप से सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रही है। हिमाचल में हर साल अप्रैल महीने में आयोजित होने वाली ग्रामसभा की बैठक में बीपीएल परिवारों की सूची की समीक्षा होती है, जिसमें हर बार ग्रामसभा की सहमति से अपात्र परिवारों को बाहर कर उनके स्थान पर पात्र परिवारों को शामिल किया जाता है।
इसके अलावा केंद्र से निर्धारित कोटे की उपलब्धता के हिसाब से अन्य नए परिवारों को भी सूची में शामिल किया जा सकता है, लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव सहित प्रदेश विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव के ऐलान से 16 मार्च को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थीं। जिस कारण हिमाचल में अबकी बार अप्रैल महीने में आयोजित होने वाली ग्रामसभा की बैठक नहीं हो सकी। जिस वजह से पिछले डेढ़ साल से BPL परिवारों की सूची की समीक्षा नहीं हुई है।
जनवरी में होगी सूची की समीक्षा
बता दें कि पिछली बार अप्रैल 2023 में बीपीएल परिवारों की सूची की समीक्षा हुई थी. इसको देखते अब हिमाचल में नए साल में जनवरी महीने में आयोजित होने वाली ग्रामसभा की बैठक में बीपीएल परिवारों की सूची की समीक्षा होगी। जिसमें अपात्र परिवारों को बीपीएल से बाहर कर नए जरूरतमंद परिवारों को सूची में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार से निर्धारित कोटे को पूरा करने के लिए नए परिवारों को भी बीपीएल सूची में शामिल किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक ग्रामीण विकास विभाग ने बीपीएल परिवारों की सूची की समीक्षा को लेकर मंजूरी लेने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में सूखे जैसे हालात, गेहूं की बिजाई अटकी
हिमाचल प्रदेश में बीपीएल परिवारों को सरकार डिपुओं के जरिए सस्ते राशन, अस्पतालों में फ्री इलाज, नौकरी में प्राथमिकता, बिजली का फ्री मीटर लगाने, आवास के लिए वित्तीय सहायता सहित कई तरह सुविधाएं दे रही है, लेकिन प्रदेश में पिछले डेढ़ सालों में बीपीएल परिवारों की सूची की समीक्षा नहीं हुई है। इस अवधि में बहुत से बीपीएल सूची में शामिल परिवारों से कई सदस्य आउट सोर्स सहित विभिन्न विभागों में मल्टी टास्क वर्कर सहित अन्य सरकारी क्षेत्र में नौकरी पर लगे हैं। इसके अलावा कई परिवारों से युवा प्राइवेट नौकरी में लगने के बाद अच्छी सैलरी प्राप्त कर रहे हैं। कई परिवारों ने चार पहिया वाहन खरीद लिए हैं. जिस कारण ये बीपीएल परिवारों को दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अपात्र हो गए हैं, लेकिन डेढ़ साल से BPL समीक्षा न होने के कारण ऐसे परिवारों को सूची से बाहर नहीं किया जा सका है। जिसका खामियाजा वास्तव में गरीब परिवारों को भुगतना पड़ रहा है।
केंद्र ने हिमाचल के लिए बीपीएल सूची में 2,82,370 परिवारों को शामिल करने का कोटा निर्धारित किया है। वर्तमान में 2 लाख 66 हजार 304 परिवार गरीबी रेखा से नीचे हैं। ऐसे में अभी केंद्र के कोटे के मुताबिक 16,066 नए परिवारों को भी अभी और बीपीएल सूची में और जोड़ा जा सकता है। बता दें कि प्रदेश में गरीबी की रेखा से नीचे बीपीएल परिवारों का चयन बीपीएल सर्वे गाइडलाइन 2002 के आधार पर किया जाता है. ये मापदंड केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की 10वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07) में जारी बीपीएल सर्वे गाइडलाइन 2002 पर आधारित हैं।
ये भी पढ़ें: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सरकारी स्कूलों के 2400 वोकेशनल शिक्षक
बीपीएल सूची में शामिल नहीं होंगे ये परिवार
हिमाचल प्रदेश में बीपीएल में परिवारों का नाम शामिल करने के लिए नियम शर्तें तय की गई हैं। जिसके मुताबिक 2 हेक्टेयर से ज्यादा असिंचित भूमि या 1 हेक्टेयर से ज्यादा सिंचित भूमि वाले परिवारों को बीपीएल सूची में शामिल नहीं किया जाता है। इसी तरह से बड़े आकार के पक्के घर के परिवार, जो परिवार आयकर देते हो, जिन परिवारों के पास चार पहिया वाहन जैसे कार, मोटर, जीप, ट्रैक्टर, ट्रक और बस आदि हो उनको भी बीपीएल में शामिल नहीं किया जाता है। वहीं, प्रदेश में ऐसे परिवार जिनका वेतन, पेंशन, मानदेय, मजदूरी व्यवसाय आदि से नियमित मासिक 2500 से अधिक है या फिर ऐसे परिवार जिनके घर से कोई सदस्य सरकारी नौकरी या फिर गैर सरकारी नौकरी में नियमित तौर पर या अनुबंध पर कार्यरत हो। ऐसे परिवारों को बीपीएल सूची में शामिल नहीं किया जाता है।