सिलिकॉन मॉडल स्कूल में किया गया वार्षिक खेल दिवस का आयोजन
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
सिलिकॉन मॉडल स्कूल में बाल दिवस पर वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस दिन प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए विशेष खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बैलून फोड़ना, नंबर अरेंज करना, म्यूजिकल चेयर, प्रोग्रेस और सिंपल रेस जैसी गतिविधियां शामिल थी। बड़े बच्चों के लिए, कक्षा 6 में से दसवीं तक के विद्यार्थियों के बीच कबड्डी मैच और बैडमिंटन का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें :विधायक सुजानपुर ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ डाली नाटी
जिसमें लड़कों की कबड्डी फाइनल मैच और हाउस के मध्य हुआ जिसमें स्पेस हाउस विजेता रहा। इस स्पोर्ट मीट में बच्चों में खेल क और अनुशासन को प्रोत्साहित किया। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस खेल दिवस का आयोजन स्कूल के प्रधानाचार्य वरुण शर्मा, अध्यक्ष सीपी ठाकुर व सचिव अमित ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ।