सुजानपुर पुलिस ने ढूंढ निकाली बकरी, पढ़ें पूरा मामला
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
स्थानीय पुलिस ने बकरी गुमशुदा होने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए बकरी ढूंढ निकाली है और पीड़ित परिवार को थाने बुलाकर उनके हवाले कर दी है। इस दौरान पीड़ित परिवार ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार विनोद कुमार निवासी पारो ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि सुजानपुर हमीरपुर मार्ग नजदीक डार्ला पंचायत पेट्रोल पंप के पास से उसकी बकरी को कोई ट्रैक्टर चालक उठा के ले गया है। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बकरी को ढूंढ निकाला।
ये भी पढ़ें :ट्रैक्टर चालक ने चुराई बकरी, मालिक ने थाना में करवाई शिकायत दर्ज
वहीं, थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि जिस व्यक्ति ने इस बकरी को उठाया था उसने बयान दिया है कि वह चोरी के इरादे से बकरी को उठाकर नहीं ले गया था, जबकि उस बकरी का कुत्तों से बचाव करते हुए उसने उसे कब्जे में ले लिया था। इस दौरान उसने स्थानीय दुकानदारों को इसकी जानकारी दी थी, कि अगर कोई बकरी ढूंढता हुआ आए तो उसे यह जानकारी दे दी जाए। बरहाल पुलिस ने चोरी हुई बकरी को ढूंढ कर मालिक के हवाले कर दिया है। मालिक विनोद कुमार ने थाना प्रभारी राकेश धीमन और तमाम पुलिस कर्मियों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।