सिरमौर पुलिस ने की एक साल में ₹1 करोड़ से अधिक की संपत्ति सीज
पोल खोल न्यूज़ । सिरमौर
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसका अंदाजा जिला में एनडीपीएस एक्ट के तहत विभिन्न मामलों में की गई कार्रवाई से लगाया जा सकता है। पुलिस ने न केवल कई बड़े नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया, बल्कि उनकी संपत्ति को भी सीज कर उन्हें बड़ी चोट पहुंचाई है।
दरअसल जिला सिरमौर की करीब 225 किलोमीटर की सीमा में से 223 किलोमीटर की सीमा उत्तराखंड और हरियाणा को छूती है, जबकि 2 किलोमीटर की सीमा उत्तर प्रदेश से भी लगती है। यही वजह है कि यहां पिछले कुछ वर्षों में लगभग हर तरह के नशे का कारोबार बढ़ा है, लेकिन पुलिस भी इन नशा तस्करों पर लगातार नकेल कस रही है।
वहीं, पुलिस विभाग द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पिछले एक वर्ष के भीतर जिला पुलिस ने आरोपियों की 1,09,93,485 संपत्ति सीज की है, जिसमें 39,32,950 रुपए की नकदी और अवैध संपत्ति की कीमत 70,60,485.85 रुपए शामिल है। जिला पुलिस अब तक कई आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। बता दें कि पुलिस ने नाहन में नशे के कारोबार में संलिप्त बाप-बेटा और पोते सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की 95 लाख रुपए की चल और अचल संपत्ति को भी सीज किया है।
ये भी पढ़ें:कमरूनाग और धौलाधार में हिमपात, इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसके अलावा थाना माजरा में दर्ज 50 ग्राम स्मैक के केस में पुलिस ने आरोपी दीन मोहम्मद से बरामद 10,86,900 रुपए की राशि को फ्रीज किया है। सदर पुलिस थाना नाहन में सम्राट उर्फ वासू के खिलाफ दर्ज 110.5 ग्राम हेरोइन के साथ बरामद 35,270 रुपए, पांवटा साहिब पुलिस थाना में दर्ज चमनलाल से बरामद 20.02 ग्राम हेरोइन सहित 80,430 रुपए, नाहन में वीर विक्रम, शिवम रमौल और रवि से बरामद 24 ग्राम हेरोइन सहित 52.080 रुपए की नकदी को सीज किया है।
इसके अलावा आरोपी छीनू राम, किरण रानी और अभय से बरामद 10.07 ग्राम हेरोइन सहित 31, 770 रुपए की नकदी, पुलिस थाना पांवटा साहिब में दर्ज 2.820 ग्राम चरस के केस में गिरफ्तार विपिन बासू, आशीष कुमार और मनजीत से बरामद 2.820 किलो चरस व 2 लाख रुपए और 52.6 ग्राम हेरोइन सहित 6500 रुपए की नकदी के साथ दबोचे गए आरोपी कुशविन भाटिया उर्फ चंदू के खिलाफ दर्ज मामले में भी पुलिस ने नकदी सीज की है। इन सभी मामलों में पुलिस ने बरामद की 14,92,950 रुपए की नकदी को सीज किया है। इन मामलों में पुलिस ने 267.82 ग्राम हेरोइन और 2.820 किलो चरस को संबंधित पुलिस थाना के मालखानों में सुरक्षित रखा गया है।
इसके अलावा एक अन्य मामले में पुलिस थाना पांवटा साहिब में 4 अगस्त 2024 को दर्ज एनडीपीएस केस में पुलिस ने आरोपी संजय के कब्जे से 59,10,100 रुपए की नकदी बरामद की। आरोपी ने इस राशि को एक गुप्त अलमारी में रखा था। इस मामले में पुलिस नियमानुसार कार्रवाई अमल में ला रही है। पुलिस ने आरोपी से बरामद राशि को आयकर विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए सौंपा है।
एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने कहा कि एनडीपीएस के मामलों में पुलिस गंभीरता से काम कर रही है। पुलिस कई आरोपियों को सलाखों के पीछा पहुंचा चुकी है। साथ ही ऐसे मामलों में पकड़ी गई संपत्ति (चल व अचल) को भी सीज किया है। नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है और इस अवैध कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।