
कांगड़ा का व्यक्ति शराब के बड़े जखीरे के साथ सिरमौर में गिरफ्तार
पोल खोल न्यूज़ | सिरमौर
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शिलाई में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं, आईपीएस अधिकारी एसडीपीओ पांवटा साहिब अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस थाना शिलाई की टीम गश्त पर तैनात थी। एक जगह पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी और गाड़ी की जांच कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने जांच के लिए एक ट्रक को रोका। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने ट्रक के अंदर से देसी शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया। जिनकी गिनती करने पर ट्रक में कुल 800 पेटी देसी शराब पाई गई। पूछताछ करने पर ट्रक ड्राइवर ट्रक में मौजूद शराब का कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक सहित शराब को अपने कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़ें : सुजानपुर : नगर परिषद करवाएगी ड्रोन सर्वे, आज से होगी शुरुआत, गृह कर, चोरी पर लगेगी लगाम
वहीं, आरोपी की पहचान ट्रक ड्राइवर सुमित कुमार (33) के तौर पर हुई है। आरोपी ड्राइवर कांगड़ा जिले के तालिया गांव का रहने वाला है। वहीं, अब पुलिस इस जांच में जुट गई है कि शराब की इतनी बड़ी खेप को कहां से लाया गया था और कहां पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी, शिलाई पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
आईपीएस अधिकारी एसडीपीओ पांवटा साहिब अदिति सिंह ने बताया कि शिलाई पुलिस ने एक ट्रक से देसी शराब की अवैध 800 पेटी बरामद की है। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ट्रक सहित शराब को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।