
नववर्ष पर उमड़ा आस्था का सैलाब, बाबा बालक नाथ मंदिर में गूंजे जयकारे
पोल खोल न्यूज़ डेस्क | हमीरपुर
नववर्ष की पूर्व संध्या पर बाबा बालक नाथ मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। नववर्ष के आगमन के लिए मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर को 24 घंटे खुला रखा है। वहीं, नए साल में दर्शन को लेकर देर रात 12 बजे के बाद भी बाबा के भक्त लाइनों में लगे रहे और भजनों पर झूमते रहे। इस दाैरान पौणाहारी के जयकारे गूंजते रहे। गाैर हो कि सोमवार को पंजाब बंद होने के बावजूद भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। वहीं, देर रात तक लंबी-लंबी कतारों में बाबा पौणाहारी के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
वहीं, पूरे मंदिर परिसर को बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा बेहतर तरीके से फूलों से सजाया हुआ है। इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से मंदिर में विभिन्न मिठाइयों के स्टाल भी लगाए गए। हिमाचल के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। अधिकतर श्रद्धालु यह मान्यता लेकर आते हैं कि नववर्ष की शुरुआत बाबा बालक नाथ मंदिर की गुफा दर्शनों के उपरांत हो।
ये भी पढ़ें :नए साल के जश्न में शिमला, मनाली, डलहौजी और धर्मशाला में धमाल, सैलानियों संग खूब थिरका हिमाचल
वहीं, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कार्यकारी एसडीएम बड़सर धर्मपाल नेगी और मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल ने कहा कि नववर्ष के आगमन के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा पूरी तैयारी की गई हैं। नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार के दिन भी शाम छह बजे तक लगभग 25 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।
इनमें से कई श्रद्धालुओं ने दिन में दर्शन किए, जबकि कुछ श्रद्धालुओं ने रात 12 बजे के बाद नववर्ष के आगमन पर बाबा बालक नाथ की पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं। श्रद्धालुओं की बेहतरीन सुविधा के लिए मंदिर ट्रस्ट प्रयासरत रहता है। नववर्ष के कार्यक्रम के साथ महंत निवास में नाम दान दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर महंत राजेंद्र गिरी महाराज ने वहीं, सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक भक्तों को नाम दान की शिक्षा दी।