
Accident : शिमला में खाई में गिरी कार, तीन युवकों की मौत
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में जिला शिमला के ठियोग के मतियाना में नए साल की पूर्व संध्या पर मंगलवार रात करीब पौन 12 बजे एक पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में किन्नौर के तीन युवकों की मौत हो गई है। ये तीनों युवक अपनी कार में सवार होकर शिमला से रामपुर की ओर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें: Himachal : नए साल में स्मार्ट डिस्काउंट कार्ड जारी करेगा एचआरटीसी
इस दौरान मतियाना पहुंचने पर पेट्रोल पंप के पास उनकी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। वहीं, परिजनों ने बिना अनुमति पोस्टमार्टम करने पर रोष व्यक्त किया है।