
हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट; भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। राज्य के चार जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी के लिए 27 फरवरी को भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शिमला के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमाचल में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां तेज हो रही हैं।
इन जिलों में होगी बर्फबारी और बारिश
अगले 24 घंटों में चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, सिरमौर और किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। 27 फरवरी को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: अनुबंध सेवाकाल का वरिष्ठता लाभ लेने वाले होंगे डिमोट
वहीं, भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा, लेकिन 28 फरवरी तक अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहेगा। 27 फरवरी को मंडी, बिलासपुर, कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर में दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
मार्च में भी जारी रह सकती है बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार, 1 मार्च से मौसम की तीव्रता में कमी आएगी, लेकिन 1 और 2 मार्च को मध्यम ऊंचाई वाले और ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है।