
-
आज सबको इकठ्ठा होकर नशे के खिलाफ जंग लड़ने का समय : उषा बिरला
-
आज हमारे समाज में अभिशाप बनता जा रहा ये नशा माफिया
-
प्रदेश में बढ़ते अपराध की उपज है नशा माफिया
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में सक्रिय नशा माफिया के कारण बीते कुछ वर्षों से नौजवानों की बेशकीमती जानें जा रही हैं। इस पर सरकार का ढुलमुल रवैया चिंताजनक है। दद्दूही पंचायत की प्रधान व भाजपा वरिष्ठ नेत्री उषा बिरला ने बयान जारी कर यह बात कही है। उन्होंने कहा कि बढ़ती नशाखोरी की समस्या हिमाचल प्रदेश के भविष्य को गर्त में धकेल रही है।
हिमाचल प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है। नशा माफिया और कांग्रेस सरकार की नाकामी के कारण पूरे प्रदेश में फिरौती, लूटपाट और हत्या की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इससे आम जनता में डर का माहौल है। इस समस्या को लेकर हमने पहले ही दद्दूही पंचायत में समिति बनाकर समाज में नशे के खिलाफ जनजागरण की मुहिम चलाई हुई है। इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार से लेकर आमजनता को एक साथ मिलकर इसके लिए लड़ना पड़ेगा ।
ये भी पढ़ें :Himachal Budget 2025 Live: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान
ये भी पढ़ें :क्रिकेट मैच में मामूली कहासुनी पर बल्ले से हमला, खिलाड़ी की मौत
उषा बिरला ने कहा आज की पीढ़ी को इस नशे जैसी बीमारी से बचना होगा। माता पिता को बच्चों के साथ समय व्यतीत करना चाहिए उनको खेलों के जरिए भी हम उनके मानसिक व शारीरिक संतुलन से उनको जागरूक कर सकते है। उषा बिरला ने कहा प्रशासन के साथ साथ हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है के समाज में अपने आस पास के नशा व्यापारियों को अनावरित करना होगा।