
टौणीदेवी में आयोजित हुई हिम आंचल पेंशनर्स संघ की बैठक
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हिम-आंचल पेंशनर्स संघ खंड इकाई टौणीदेवी की मासिक बैठक 17 मार्च को टौणीदेवी माता मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता खंड प्रधान जगदीश चंद शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि बैठक में पेंशनरों की लंबित मांगों एवं समस्याओं पर मंथन के साथ-साथ संघ गतिविधियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
ये भी पढ़ें :ससुर के श्राद्ध पर ससुराल गए दामाद की गोली लगने से माैत
बैठक में प्रदेश सरकार से पेंशनरों की लंबित समस्याओं का समाधान करने की मांग की। संघ के जिला प्रधान केसी गौतम ने सत्र 2025-27 के लिए सदस्यता कार्यक्रम नियमित रूप से चलाए जाने के लिए खंड पदाधिकारियों का आभार जताया व उपस्थित सदस्यों को संघ गतिविधियों बारे विभिन्न जानकारियां भी दी गईं।