
-
गौर पूर्णिमा एवं पुष्प होली महोत्सव का भव्य आयोजन
-
अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ भक्तों द्वारा अणु शिव मंदिर, हमीरपुर में उत्सवमय आयोजन
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
ISKCON (अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ) भक्तों द्वारा गौर पूर्णिमा एवं पुष्प होली का भव्य उत्सव अणु शिव मंदिर, अणु, हमीरपुर में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर 300 से अधिक भक्तों ने अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया और चैतन्य महाप्रभु के दिव्य प्राकट्य उत्सव को हर्षोल्लास से मनाया।
इस भव्य आयोजन का नेतृत्व HG सनातन गौर चंद्र प्रभुजी, ISKCON हमीरपुर के वरिष्ठ भक्त ने किया, जिनकी प्रेरणा और भक्ति ने सभी भक्तों को उत्साहित किया। इस उत्सव में चैतन्य महाप्रभु के भव्य अभिषेक, श्रीकृष्ण कथा, और संकीर्तन, नृत्य, एवं भगवान के पावन नामों का सामूहिक जाप आयोजित किया गया। पूरे मंदिर परिसर में भक्तिरस की अद्भुत लहरें गूंज उठीं और भक्तों ने भक्ति के आनंद में सराबोर होकर कीर्तन किया।
पुष्प होली इस उत्सव का एक विशेष आकर्षण रहा, जिसमें भक्तों ने प्रेम और भक्ति से फूलों की होली खेली, जिससे संपूर्ण वातावरण आनंदमय और दिव्यता से भर गया। इसके अतिरिक्त, भगवान को 56 भोग का विशेष अर्पण किया गया, जिसमें भक्तों ने प्रेमपूर्वक विविध प्रकार के स्वादिष्ट प्रसाद अर्पित किए। इस आयोजन में NIT हमीरपुर के कई छात्र स्वयंसेवक के रूप में जुड़े और विभिन्न सेवाओं में योगदान दिया, जिससे यह उत्सव अत्यंत सफल और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।
ये भी पढ़ें :टौणीदेवी में आयोजित हुई हिम आंचल पेंशनर्स संघ की बैठक
इस भव्य महोत्सव से पहले, ISKCON हमीरपुर द्वारा एक और विशाल उत्सव (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव) 26 अगस्त 2024 को टाउन हॉल, हमीरपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें 3000 से अधिक भक्तों ने भाग लिया और भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य दिवस को अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया। इस आयोजन में राजनीति, समाज और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें राजनेता पुष्पिंदर वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने ISKCON के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रचारित करने के प्रयासों की सराहना की।
ISKCON हमीरपुर न केवल नगरवासियों के आध्यात्मिक विकास के लिए कार्यरत है, बल्कि युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए भी सतत प्रयास कर रहा है। भगवद गीता के शक्तिशाली उपदेशों एवं परामर्श के माध्यम से ISKCON युवाओं को शुद्ध, संतुलित और आध्यात्मिक जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए, ISKCON हमीरपुर जिले के विभिन्न भागों में प्रतिदिन भगवद गीता की कक्षाएं आयोजित कर रहा है, जिससे लोग आध्यात्मिक रूप से समृद्ध जीवन जीने की प्रेरणा ले सकें।
आगामी कार्यक्रमों और भगवद गीता कक्षाओं में भाग लेने के लिए संपर्क करें: HG सनातन गौर चंद्र प्रभुजी – +91 9569947665