
बारी के कोल्हू सिद्ध में 15 अप्रैल को होगा दंगल
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हमीरपुर जिला के बमसन विकास खंड के बारी मंदिर के कोल्हूसिद्ध में 15 अप्रैल को कुश्तियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पंजाब , हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल के नामी पहलवान हिस्सा लेंगे। महावीर दंगल कमेटी बारी हर साल 15 अप्रैल को कोल्हूसिद्ध में इस दंगल का आयोजन करती है। दंगल के आयोजकों भूमिराज, देशराज, हरबंस सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल को सवाल और 15 अप्रैल को कुश्तियां होंगी। उन्होंने बताया कि बड़ी माली के विजेता को 11000 रुपए और गुर्ज तथा उपविजेता को 9000 रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा जबकि छोटी माली के विजेता को 4100 रुपए और उपविजेता को 3100 रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : कुल्लू : पहाड़ी से गिरा पेड़, छह की मौत, सात घायल