
हिंदू संगठनों ने जिला मुख्यालय हमीरपुर के गांधी चौक से लेकर बाल स्कूल मैदान तक विरोध प्रदर्शन व कैंडल मार्च किया
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध एवं रोष स्वरूप बुधवार को हिंदू संगठनों ने जिला मुख्यालय के गांधी चौक से लेकर बाल स्कूल मैदान तक विरोध प्रदर्शन व कैंडल मार्च किया तथा पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। हिंदू संगठनों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रति आक्र ोश जताते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री पंकज भारती के नेतृत्व में हुआ।
इस दौररन बजरंग दल, व्यापार मंडल, धर्म रक्षा मंच, हिंदू जागरण, आरएसएस, भाजपा व कांग्रेस इसके अतिरिक्त ब्राह्मण, राजपुत व खतरी सभा के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। हिंदू संगठनों ने केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। हिंदू संगठनों ने इसे कायराना घटना बताते हुए एक ओर सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत बताया।