
झनिक्कर गांव में भूस्खलन से दो घरों को खतरा
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
जिला हमीरपुर के उपमंडल टौणी देवी के तहत ग्राम पंचायत बारीं के झनिक्कर गांव में मंगलवार रात भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो गया, जिससे दो घरों को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रभावितों में रतनी देवी और रवि कुमार के मकान शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:HEAVY RAINS IN HIMACHAL : बारिश के कहर से हाल बेहाल, 24 घंटे में हुआ करोड़ों का नुकसान
घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर ने तुरंत मौके का जायजा लिया और स्थिति से पटवारी सहित स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाया। भूस्खलन के चलते गांव को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता भी पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही मुश्किल हो गई है।
प्रधान ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत और पुनर्वास सहायता देने की मांग की है।