
ठेकेदारों को पेमेंट नहीं कर रही सरकार, सरकार का दिवालियापन निकल चुका : राजेंद्र राणा
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
सुजानपुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया है कि जल शक्ति विभाग में पंपिंग मशीनरी की रिपेयर करने वाले ठेकेदारों को लंबे समय से पेमेंट नहीं की जा रही है। उनका कहना है कि इसी वजह से पंपिंग मशीनरी कई जगह खराब भी है। हमीरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार को कर्मचारियों की एक्सटेंशन देना बंद करनी चाहिए।
इससे उन नौजवान युवाओं को भी नौकरी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन वह पूरा नहीं हो पा रहा। एक्सटेंशन देने से उन अधिकारियों कर्मचारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जो प्रमोशन के दायरे में आते हैं। यदि पद ही खाली नहीं होगा, तो उनकी प्रमोशन कैसे होगी। राजेंद्र राणा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में एक जूनियर अधिकारी को सीनियर पद का चार्ज दे दिया गया, जिन दो अधिकारियों को उच्च पद पर पदोन्नत किया गया है, उन्हें ऐसी जगह बैठाया गया है, जहां काम नहीं है। पूर्व विधायक ने कहा कि ठेकेदारों को समय पर पेमेंट नहीं हो रही है।
ये भी पढ़ें :Himachal : दो से बारिश-अंधड़ के आसार, ऊना और भुंतर में चलीं गर्म हवाएं
बिजली बोर्ड में कर्मचारियों की कमी इस हद तक है कि शाम को बिजली चली जाए, तो अगले दिन ही आती है।उन्होंने कहा कि सरकार जाने वाली है, प्रदेश में फाइनेंशियल इमरजेंसी जैसे हालत बने हुए हैं । राणा ने कहा कि सरकार का दिवालियापन निकल चुका । केंद्र सरकार से आए फंड डायवर्ट हो रहे हैं जिससे विकास कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।