
भाजपा और पाकिस्तान की नीतियों में समानता का आरोप: प्रेम कौशल ने पहलगाम घटना पर घेरी सरकार
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
भारत के विषय में भाजपा और पाकिस्तान दोनों का एजेंडा लगभग एक समान ही , पाकिस्तान आतंकियों के माध्यम से मासूम और निर्दोष हिंदू धर्म से संबंधित देशवासियों को मौत के घाट उतार कर भारत में धार्मिक हिंसा फैलाने का षडयंत्र करता है तो वहीं भाजपा भी अपनी कार्यप्रणाली तथा नीतियों से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बना कर और उनके प्रति बहुसंख्यक समुदाय में नफरत पैदा कर धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति को अंजाम देने की नीति के ऊपर कार्य करती है।
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने मीडिया को जारी ब्यान में कहा कि पहलगाम घटना के उपरांत कांग्रेस पार्टी तथा देश के तमाम विपक्षी दलों ने उग्रवाद एवं पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कोई भी निर्णय लेने के लिए सरकार को पूर्ण समर्थन दिया है। परंतु प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में उनके स्वयं शामिल होने की बजाए ऐसे समय में चुनावी सभा को संबोधित करने को लेकर सवाल करना तथा संसद का विशेष सत्र बुला कर उग्रवाद एवं पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सामूहिक रूप से एक प्रस्ताव पारित करने की विपक्ष की मांग में भाजपा को क्या ग़लत लगता है।
भाजपाई इसे स्पष्ट करें। कौशल ने कहा कि पहलगांव की घटना सरकार की नालायकी और चूक के कारण ही संभव हो पाई है यदि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते तो उग्रवादी और पाकिस्तान कभी भी निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारने के अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होते।