
सीजफायर के बाद नागरिक उड़ानों के लिए खुले भुंतर और गगल हवाई अड्डे
पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद बंद प्रदेश का भुंतर व गगल हवाई अड्डा सीजफायर के बाद सोमवार को नागरिक उड़ानों के लिए खुल गया है। बता दें कि शिमला हवाई अड्डे पर मंगलवार से उड़ानें शुरू होंगी। भुंतर एयरपोर्ट अब बहाल कर दिया गया है। हालांकि, सोमवार को दिल्ली-भुंतर सहित अन्य उड़ानें नहीं हो पाईं। लेकिन मंगलवार से यहां के लिए हवाई सेवा सुचारू रूप से होने की उम्मीद है। इससे कुल्लू घाटी के पर्यटन सीजन को भी बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े तनाव के चलते एयरपोर्ट को हवाई सेवाओं के लिए बंद कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें : हिमाचल : लिक्विड नाइड्रोजन गैस की आपूर्ति बंद, नहीं हो पा रहा गायों का वैक्सीनेशन
वहीं गगल हवाई अड्डा भी नागरिक उड़ानों के लिए खुल गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने हवाई उड़ानें शुरू होने की पुष्टि की है। तनावपूर्ण स्थिति और सीमा पर गोलीबारी के कारण गगल एयरपोर्ट को नागरिक उड़ानों के लिए बंद किया गया था।