
Himachal : बीएससी नर्सिंग में प्रतिशतता की जगह परसेंटाइल से मिलेगा प्रवेश
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए हिमाचल प्रदेश में पहली बार प्रवेश परीक्षा में परसेंटाइल योग्यता का मापदंड होगा। इस बार प्रतिशतता की जगह परसेंटाइल को अपनाया गया है। अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय ने इस संबंध में प्रोस्पेक्टस में भी जानकारी अपडेट कर दी है।
बताते चलें कि प्रतिशतता और परसेंटाइल में फर्क रहता है, लेकिन इस बार इंडियन नर्सिंग काउंसिल के निर्देशानुसार प्रवेश परीक्षा के परिणाम में परसेंटाइल ही बीएससी नर्सिंग में दाखिला का आधार होगा। अटल मेडिकल एवं रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों की 2,529 सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 11 जून (बुधवार) को दो भाग (प्रातः और सायं) में आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से करीब 1600 सीटें बीएससी नर्सिंग की भरी जाएंगी। यह सभी विश्वविद्यालय से संबद्ध सरकारी एवं निजी संस्थानों में उपलब्ध हैं। बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम योग्यता मानदंड में सामान्य वर्ग के लिए 50 परसेंटाइल, सामान्य वर्ग दिव्यांग के लिए 45 परसेंटाइल, एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 40 परसेंटाइल तय किया है।
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट : अनुबंध कर्मियों को साल 2016 से नियमितीकरण के वास्तविक लाभ देने के आदेश
वहीं, अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा में परसेंटाइल को अपनाया है। न्यूनतम योग्यता भी इंडियन नर्सिंग काउंसिल के निर्देशानुसार तैयार की गई है।
संपूर्ण आवेदन और काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन मोड से होगी। ऑफलाइन जारी किए बोनाफाइड हिमाचली और जाति प्रमाण पत्र काउंसलिंग के दौरान स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवारों को प्रदेश सरकार की ओर से ऑनलाइन जारी प्रमाण पत्र लाने होंगे। इसके अलावा ऑनलाइन ही एडमिट कार्ड होंगे। डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।