
खुशखबरी : आईटीआई में अब अभ्यर्थी निशुल्क कर सकेंगे आवेदन, ट्रेड चुनने में की जाएगी मदद
पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकेंगे। वहीं, इसके लिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने सूबे की आईटीआई में व्यवस्था कर दी है। अभ्यर्थी आईटीआई जाकर आवेदन संंबंधित प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। इस दौरान उनसे किसी प्रकार का शुल्क आवेदन के लिए नहीं लिया जाएगा। उन्हें रुचि के हिसाब से ट्रेड चुनने में भी मदद की जाएगी।
तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश आईटीआई में प्रवेश के लिए दो जून से पोर्टल खोल दिया है। पहले चरण की काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी 16 जून तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि च्वाइस भरने की अंतिम तिथि 17 जून तक रहेगी।
इस दौरान स्पोर्ट्स से संंबंधित दस्तावेजों की पड़ताल 18 जून को होगी। वहीं, पहले चरण की सीटों की अलाटमेंट 30 जून को की जाएगी। इस दौरान चयनित अभ्यर्थियाें को 5 जुलाई तक संबंधित आईटीआई में अपने दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होगा, जबकि सात जुलाई को तीन बजे के बाद विभिन्न आईटीआई में पहले चरण की काउंसलिंग के बाद रिक्त पड़ी सीटों की डिटेल अपलोड़ कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:हिमाचल : जीएसटी कलेक्शन में उछाल, मई में बीते साल के मुकाबले इतनी फीसदी वृद्धि
बता दें कि दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी आठ से 20 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि सीटों का आवंटन पहली अगस्त को होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों के पास दो से आठ अगस्त तक का समय संंबंधित आईटीआई में अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकेंगे। दूसरे चरण के बाद रिक्त पड़ी सीटों को 12 अगस्त को प्रदर्शित किया जाएगा।
तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव अशोक पाठक ने बताया कि अभ्यर्थी प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में निशुल्क आवेदन करने की सुविधा मुहैया करवाई गई है। साथ ही उनकी रुचि के हिसाब से उन्हें किस ट्रेड में प्रवेश लेना चाहिए आदि के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।