
सरकाघाट से चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी बस नालागढ़ में सड़क पर पलटी, 17 यात्री घायल
पोल खोल न्यूज़। मंडी/सरकाघाट
हिमाचल प्रदेश के सरकाघाट से चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी की बस नालागढ़ के गोल जमाला के समीप पलट गई। वहीं, बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाते समय टायर स्किड हो गए और बस सड़क पर ही बस पटल गई। हादसे के दाैरान बस में 47 सवारियां माैजूद थीं।
इसमें 17 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को नालागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, चार की हालत नाजुक होने पर उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद नालागढ़ पुलिस ने माैके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।