
नगर परिषद सुजानपुर ने बिना अनुमति लगी दुकानदारी को हटाया
बिंदिया ठाकुर, सुजानपुर
सुजानपुर बस स्टैंड पर नियमों को ताक पर रखकर सजाई गई दुकानदारी पर नगर परिषद सुजानपुर का चाबुक चला हैं। नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए यहां सजाई गई दुकानदारी का सारा सामान जप्त कर लिया है। जिसे नगर परिषद कार्यालय में रखा गया है। बताते चलें कि सुजानपुर बस स्टैंड पर बीते कुछ दिनों से एक व्यक्ति द्वारा नियमों को ताक पर रखते हुए मनमाने तरीके से दुकानदारी लगाई गई थी।
इसको लेकर नगर परिषद के पास लगातार शिकायते पहुंच रही थी उन्ही के आधार पर नगर परिषद ने उक्त व्यक्ति को निर्देश जारी किए थे और 24 घंटे के भीतर दुकानदारी हटाने के लिए कहा था। जिस पर नियम न मानने पर बुधवार प्रातः नगर परिषद द्वारा यह सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है।
ये भी पढ़ें:राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर के छात्रों द्वारा नशा मुक्ति के ऊपर ली गई प्रतिज्ञा
नगर परिषद अधिकारी रमन शर्मा ने बताया मनमानी तरीके से जो दुकानदारी मुख्य बस स्टैंड पर सजाई गई थी उसे हटा दिया गया है। अतिक्रमण किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं होगा नियम अनुसार कार्रवाई हर किसी पर होगी, अतिक्रमण न करें ऐसी अपील की गई है।