
राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर के छात्रों द्वारा नशा मुक्ति के ऊपर ली गई प्रतिज्ञा
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में अंतरराष्ट्रीय ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफकिंग (नशीली दवाइयां का दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी) दिवस के उपलक्ष्य पर प्रतिज्ञा समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ विभा ठाकुर जी ने की।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा की नशा हमारे समाज को दिन प्रतिदिन खोखला करता जा रहा है जिसके कारण युवा पीढ़ी अपने जीवन लक्ष्य से दूर होती जा रही है। इसलिए छात्रों के लिए आवश्यक है कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों अथवा समाज कल्याण के कार्यों में भी अधिक से अधिक भाग लें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों की ओर प्रेरित करें।
ये भी पढ़ें: सुजानपुर ग्राउंड के घास काटने के लिए जल्द आएगी नई मशीन : कै रणजीत सिंह
इस कार्यक्रम में लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया और नशे से दूर रहने के लिए प्रतिज्ञा ग्रहण की। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार भनवाल, डॉ प्रमोज शर्मा, प्रो अरविंद, डॉ उमा , एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शशि शर्मा तथा प्रोफेसर निर्मला उपस्थित रहे।