
नंदा इलेक्ट्रिकल हमीरपुर ने बॉयज स्कूल के सामने लगाया पकौड़ों का भंडारा , वर्मा जनरल स्टोर का भी रहा सहयोग
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
मनोकामना पूर्ण होने पर नंदा इलेक्ट्रिकल हमीरपुर के प्रोपराइटर संदीप नंदा , इनके बेटे आशीष नंदा तथा वर्मा जनरल स्टोर के सहयोग से सोमवार को पकौड़े का भंडारा लगाया गया। नंदा इलेक्ट्रिकल की दुकान मेन बजार हमीरपुर में बॉयज स्कूल के गेट के सामने है तथा अपनी बेहतर सेवाओं और सर्विस के लिए खास पहचान रखती है।
संदीप नंदा ने बताया कि प्रभु इच्छा से उन्होंने भंडारे का आयोजन किया है । इसमें उनके बेटे आशीष नंदा और वर्मा जनरल स्टोर का सहयोग भी रहा है। गरमा गरम पकौड़ों और खट्टी मीठी चटनी के साथ पकौड़ों का आनंद लेने वालों की भीड़ शाम तक जुटी रही।