
जन्माष्टमी से राधा अष्टमी तक मणिमहेश यात्रा में अटूट सेवा भाव के साथ लंगर सेवा में जुटी मणिमहेश कैलाश लंगर संस्था हमीरपुर
संजय ठाकुर | ऊहल
श्री मणिमहेश कैलाश लंगर संस्था हमीरपुर इस वर्ष भी जन्माष्टमी से लेकर राधा अष्टमी तक पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अपनी अटूट सेवा भाव से समर्पित है। संस्था की अध्यक्ष अंजू शर्मा, उपाध्यक्ष रविंदर पटियाल एवं मीडिया प्रभारी केशव भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि धन्छो से 1 किलोमीटर ऊपर झरने के रमणीय स्थान पर यह विशाल भंडारा चलेगा। प्रकृति की गोद में स्थित यह स्थल, जन्माष्टमी से राधा अष्टमी तक श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक शांति और पौष्टिक भोजन का संगम बनेगा।
मणिमहेश कैलाश लंगर संस्था के सदस्य मणिमहेश में लंगर लगाने के लिए रक्षाबंधन के अवसर पर राशन के टेम्पोओं के साथ रवाना होंगे। यह यात्रा न केवल सेवा का प्रतीक है, बल्कि त्याग और समर्पण का भी अनुपम उदाहरण है। यह संस्था केवल मणिमहेश में ही नहीं, बल्कि अपने स्थानीय क्षेत्रों में भी विभिन्न सेवा कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेती है। इस महत्वपूर्ण वार्ता के दौरान संस्था के जनरल सेक्रेटरी लेखराज शर्मा, कैशियर अमित धीमान, सदस्य राजेश शर्मा एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे । संस्था की पहुंच को बढ़ाते हुए, लेखराज शर्मा ने जानकारी दी कि इसकी शाखाएं भरेड़ी, चन्दरुही, नाल्टी, सोहारी, बजूरी, बराड़ा, हडेटा, सुजानपुर और चम्बा में भी सक्रिय हैं, जो विभिन्न परोपकारी कार्यों में संलग्न हैं।
ये भी पढ़ें : आपदा की घड़ी में युवा नशा छोड़, पीड़ितों की मदद को आएं आगे : सुनील कुमार सन्नी
केशव भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था अपने सेवा कार्यों को व्यापक रूप से लोगों तक पहुंचाने के लिए फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करती है। उनके सोशल मीडिया हैंडल SHRI MANIMAHESH KAILASH LANGAR SANSTHA HAMIRPUR के नाम से उपलब्ध हैं।
संस्था ने सभी से इस नेक कार्य में जुड़ने और भागीदार बनकर पुण्य कमाने का हार्दिक आह्वान किया है। इस पुनीत सेवा में आपका सहयोग, अनगिनत श्रद्धालुओं को बल प्रदान करेगा।