
शहर सौंदर्यकरण के नाम पर रोजगार छीनने का विरोध – रेहड़ी फड़ी वर्कर्स यूनियन का जिलाधीश को ज्ञापन
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
सोमवार को रेहड़ी फडी वर्कर्स यूनियन संबंधित सीटू का प्रतिनिधिमंडल सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर की अगुवाई में जिलाधीश से मिला व प्रशासन द्वारा वर्कर्स को शहर के सौंदर्यकरण के नाम पर हटाने की साजिशों के विरोध में अपना गुस्सा जाहिर किया।
वर्कर्स ने कहा कि शहर सौंदर्यकरण के नाम पर लोगों का रोजगार छीनना जायज नहीं है। नगर परिषद हमीरपुर व जिला प्रशासन द्वारा रेहड़ी बालों के लिए अलग अलग स्थान आवंटित करने की योजना बनाई है जिसका यूनियन कड़ा विरोध करती है।
आज सभी रेहड़ी बालों ने प्रशासन को साफ़ तौर पर स्पष्ट कर दिया कि अगर उन्हें अपने स्थानों से जहां पर वो सालों से अपना रोजगार चला रहे हैं तो यूनियन निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। आज के प्रतिनिधिमंडल में डॉ कश्मीर सिंह, प्रताप राणा,जोगिंदर कुमार ,रंजन शर्मा, बाला, ब्रह्मा दास सहित 80 लोगों ने भाग लिया।