
परनाली गांव में बांटे गए 150 नींबू के पौधे, ₹45 का पौधा मिला सिर्फ ₹10 में
पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण सहभागिता की अनूठी पहल
संजय ठाकुर | ऊहल
टोणी देवी विकासखंड की ऊहल पंचायत के परनाली गांव में गौ सेवा समिति परनाली के संरक्षक भूमि देव शास्त्री द्वारा 150 नींबू के पौधे वितरित किए गए।
शास्त्री ने बताया कि वे हर वर्ष किसी एक गांव को 100 से अधिक फलदार पौधे निशुल्क या रियायती दरों पर प्रदान करते हैं। इस बार परनाली गांव को चुना गया ताकि स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित हो। उन्होंने ₹45 और ₹35 कीमत वाले पौधों को सिर्फ ₹10 में उपलब्ध कराया।
अब तक वह 1200 से अधिक फलदार पौधे विभिन्न गांवों में बांट चुके हैं। शास्त्री ने ग्रामीणों से अपील की कि वे इन पौधों को सिर्फ लगाएं नहीं, बल्कि उनकी देखभाल और संरक्षण भी करें, ताकि आने वाले वर्षों में पर्यावरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था दोनों को लाभ मिल सके।