
भेरड़ा के पास ऑल्टो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग घायल, एक की हालत नाज़ुक
रजनीश शर्मा | हमीरपुर /सुजानपुर/टौणी देवी
जिला हमीरपुर के उपमंडल टौणी देवी के अंतर्गत कक्कड़ के पास भेरड़ा गांव में शुक्रवार सुबह एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना का कारण अत्यधिक मौसम खराब और धुंध का होना बताया जा रहा है। जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना सुबह 10 बजे के करीब हुई।
घायलों की पहचान भूमि देव (63), पुत्र स्व. केसा राम और कमला देवी (70), पत्नी स्व. मुंशी राम के रूप में हुई है। दोनो घायलों को पहले टौणी देवी अस्पताल लाया गया, जहाँ से गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया गया। कमला देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है।