
कांगड़ा में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, धर्मशाला में लैंडस्लाइड से खतरे की चपेट में कई घर
पोल खोल न्यूज़ | कांगड़ा
प्रदेशभर में बारिश का दौर लगातार जारी है। वहीं, मौसम विभाग ने आज भी जिला कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ जिला कांगड़ा में भारी बारिश के चलते बुधवार को भी कई सड़कें अवरुद्ध रही। जिससे यातायात बाधित हुआ और भारी बारिश के बीच गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। हालांकि लोक निर्माण की मशीनरी मौके पर पहुंची और रास्तों को बहाल किया। सड़क से मलबे को हटाया गया और यातायात सुचारू किया गया।
वहीं, जिला कांगड़ा में कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई। धर्मशाला में सिविल बाजार में भारी लैंडस्लाइड हुआ, जिसकी चपेट में दो आवासीय मकान और एक सरकारी भवन आ गया। सरकारी भवन को काफी नुकसान पहुंचा है। भवन की पार्किंग और कैंटीन पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गई। वहीं, दो अन्य घरों पर भी खतरा लगातार मंडरा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें मौसम अपडेट
धर्मशाला के एडीएम शिल्पी वेकटा ने बताया कि जिला कांगड़ा में तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में जिला कांगड़ा के कई क्षेत्रों में लैंडस्लाइड होने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए। धर्मशाला-कांगड़ा रोड चेतड़ु के पास मलबा आने से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई। मौके पर प्रशासन द्वारा जेसीबी को लगाकर मलबे को सड़क से हटाकर मार्ग बहाल किया गया। कांगड़ा बाईपास के पास भी तेज बारिश के चलते भारी लैंडस्लाइड हुआ। यहां से भी सड़क को अब बहाल कर दिया गया है। भारी बारिश के चलते कांगड़ा में जगह-जगह भारी लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है।
वहीं, एडीएम शिल्पी ने बताया कि कांगड़ा में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। एडीएम ने लोगों और किसानों से अपील की है कि सभी लोग नदी-नालों से दूर रहे और पशुपालक भी अपने मवेशियों को नदी-नालों से दूर रखें। मौसम विभाग ने अभी 31 जुलाई को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सभी लोग अपने घरों में रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।