
बेहोशी की हालत में मिला सेना से छुट्टी पर आया जवान, एम्स बिलासपुर में हुई मौत
पोल खोल न्यूज़ । बिलासपुर
जिला बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के अंतर्गत गांव देलग़ में आज एक अत्यंत दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां एक दुकान से 37 वर्षीय अरुण कुमार उर्फ गोल्डी, निवासी गांव दधोल, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश को बेहोशी की हालत में सिविल अस्पताल घुमारवीं लाया गया।
वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक अरुण कुमार भारतीय सेना में कार्यरत थे और वह हाल ही में, मात्र एक दिन पूर्व ही छुट्टी लेकर अपने घर लौटे थे। आज सुबह जब स्थानीय लोगों ने उन्हें गांव देलग़ की एक दुकान में अचेत अवस्था में देखा तो तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
ये भी पढ़ें: बारिश में बर्बाद हुआ सैकड़ों क्विंटल राशन, थोक बिक्री केंद्र में मलबा और पानी घुसने से राशन खराब
चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि अरुण कुमार ने किसी नशीली वस्तु का सेवन किया हो सकता है। हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। सिविल अस्पताल घुमारवीं में प्राथमिक उपचार के दौरान ही उनकी हालत अत्यंत नाजुक हो गई थी, जिसके चलते उन्हें तुरन्त एम्स अस्पताल, बिलासपुर रेफर किया गया। एम्स पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने अरुण कुमार को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने मामले को पुष्टि की है।उन्हीने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।पुलिस जांच कर रही है।