
HEAVY RAINS IN HIMACHAL : बारिश के कहर से हाल बेहाल, 24 घंटे में हुआ करोड़ों का नुकसान
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
जिला मंडी में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सड़क, पेयजल और विद्युत आपूर्ति सहित अन्य बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर सड़कें पूरी तरह से बंद हैं। आवश्यक सेवाओं की बहाली के लिए संबंधित विभागों की विभिन्न टीमें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं।
वहीं, जानकारी देते हुए डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के मंडी सर्कल में ही पिछले 24 घंटों में लगभग 23 करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है। क्षतिग्रस्त सड़कों की बहाली के लिए 158 मशीनें तैनात की गई हैं। प्रभावित क्षेत्रों में बंद पड़ी 270 में से 73 सड़कें मंगलवार शाम तक बहाल कर दी गई हैं। धर्मपुर वृत्त के तहत 35 सड़कें प्रभावित हुई हैं, जिनमें से 12 बहाल कर ली गई हैं। लोक निर्माण विभाग को अभी तक नुकसान का कुल आंकड़ा 417 करोड़ रुपए से अधिक का हो गया है।
ये भी पढ़ें:जल निकासी की कमी, खरपतवार नाशकों का इस्तेमाल और गैस उत्सर्जन बढ़ा रहे भूस्खलन
बता दें कि जिला में जल शक्ति विभाग को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है। पिछले 24 घंटों में 491 पेयजल योजनाएं, 57 सिंचाई योजनाएं, पांच मल निकासी सहित कुल 555 योजनाएं बाधित हुई हैं। इससे विभाग को लगभग 31 करोड़ रुपए का नुकसान आरंभिक तौर पर आंका गया है। पेयजल योजनाओं की आंशिक बहाली के लिए अढ़ाई हजार से अधिक राहत कर्मी तैनात किए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि ‘बिजली बोर्ड में ऑपरेशन सर्कल मंडी के बुनियादी ढांचे को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, लगभग 2.20 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण 750 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 3 ट्रांसफार्मर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके अतिरिक्त 7 किलोमीटर हाई टेंशन लाइन और 14 किलोमीटर लो टेंशन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई हैं। भूस्खलन और बाढ़ के कारण 40 विद्युत पोल उखड़ गए हैं या पूरी तरह नष्ट हो गए हैं।
अपूर्व देवगन ने बताया कि विद्युत बोर्ड की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल करने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। अब तक 450 ट्रांसफार्मर को बहाल किया जा चुका है और शेष को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए कार्य जारी है। हालांकि, लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण बहाली कार्य में बाधा आ रही है। जनता से अनुरोध किया है कि भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत लाइनों या क्षतिग्रस्त उपकरणों के पास न जाएं। सुरक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन और विद्युत बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं।