
मणिमहेश में लंगर लगाने के लिए हमीरपुर से श्री मणिमहेश कैलाश लंगर संस्था हमीरपुर रवाना
संजय ठाकुर | ऊहल
श्री मणिमहेश कैलाश लंगर संस्था, हमीरपुर के सेवादार 5 अगस्त 2025 को बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मणिमहेश यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। यह जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी केशव भारद्वाज ने दी।
केशव भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष संस्था का विशाल लंगर धन्छो से लगभग 1 किलोमीटर ऊपर, एक रमणीय झरने के पास लगाया जाएगा। यह लंगर रक्षाबंधन से लेकर राधाष्टमी तक चलेगा, जिसमें हजारों शिव भक्तों के लिए भोजन और जलपान की व्यवस्था होगी।
संस्था ने सभी श्रद्धालुओं और आमजन से इस विशाल भंडारे में शामिल होकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है। यह लंगर पिछले कई वर्षों से भक्तों की सेवा में समर्पित है और इस बार भी संस्था के सभी सदस्य सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।