
मीडिया की आवाज को दबाने का किया जा रहा काम
राजधानी शिमला में दो पत्रकारों के ऊपर मामला दर्ज करना गलत बात
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
मीडिया की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है जो सही बात नहीं है राजधानी शिमला में दो पत्रकारों के ऊपर एक पोस्ट डालने को लेकर जो मामले दर्ज किए गए हैं वह पूरी तरह गलत हैं। मामले वापस हो मामले की निष्पक्ष जांच हो इस बात को लेकर एक मांग पत्र सुजानपुर प्रेस क्लब द्वारा उप मंडल अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा गया बुधवार को प्रेस क्लब सुजानपुर के तमाम पदाधिकारी सचिवालय परिसर में पहुंचे और मांग पत्र उप मंडल अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे तहसीलदार सुजानपुर प्रवीण ठाकुर को मांग पत्र सोपा।
जिसमें बताया गया कि, हिमाचल प्रदेश और देश में लगातार पत्रकारों की आवाज दबाने की कोशिशे की जा रही है, ख़ासकर सरकार की खमियां गिनवाने वाले और सच कों सच कहने की हिम्मत रखने वालों पर कई तरह के दबाव बनाये जा रहे हैँ। हाल ही में शिमला में दो पत्रकारों के ऊपर शिमला पुलिस नें जो कारवाई की उसका भी कड़ा विरोध जताया गया! महामहिम राज्यपाल को मांग पत्र देने के साथ प्रेस क्लब ने यह मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और जो मामला दर्ज किया है। उसे वापस लिया जाए मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और सरकार के हर जनहित के फैसले को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है सरकार की योजनाओं का लोगों को लाभ मिले।
इसको लेकर काम करता है आम जनमानस का अगर कहीं काम नहीं बनता तो उसे आम जनमानस की बुलंद आवाज मीडिया बनता है लेकिन जिस तरह से मीडिया को दबाने का प्रयास किया गया है यह सही बात नहीं है। प्रेस क्लब सुजानपुर इसकी घोर निंदा करता है इस मौके पर प्रेस क्लब सुजानपुर के मुख्य सलाहकार राकेश कटोच प्रधान गौरव जैन महा सचिव बिंदिया ठाकुर सचिव राजीव जयसवाल सहसचिव विपिन कुमार प्रेस छायाकार सचिन चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे।