
एनएच 03 के जख्म : प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिफाफों में कीड़ों वाला खाना खा रहे सूर्य इंफ्रा इंजीनियरिंग कम्पनी के मजदूर, परेशान हो खोला मोर्चा
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर से मंडी बन रहे नेशनल हाईवे नंबर 03 पर शुक्रवार को मजदूर कामकाज छोड़ सड़कों पर उतर आए। करीब 22 मजदूरों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कम्पनी न तो समय पर वेतन देती है और न ही समय पर खाना। खाने की क्वालिटी निम्न स्तर की है। आज भी खाने में कीड़े निकले और यह हालात रोज के हैं। खाना प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिफाफों में आ रहा है जिससे स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। बशारत , मंजीत,अशोक, अवतार, उमेश इत्यादि ने बताया कि सभी मजदूर आज ही निर्माण कंपनी को काम छोड़ने का 20 दिन का नोटिस सौंप रहे हैं। इन्होंने कहा कि कम्पनी श्रम कानूनों का उल्लंघन कर मजदूरों का शोषण कर रही है।
ये भी पढ़ें :हिमाचल प्रदेश के कई भागों में चार दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
अब यह शोषण सहन नहीं होगा। मजदूरों ने कहा कि निर्माण कम्पनी उन्हें पुलिस से डराकर झूठे केस बनाने की धमकी देती है। कई बार बिना कसूर उन्हें पेनल्टी डाल डेबिट डाल देते हैं । विकली रेस्ट कोई नहीं मिलता। काम करने के घंटे निश्चित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सूर्य इंफ्रा इंजीनियरिंग कम्पनी हमारा हिसाब किताब पूरा करे और हम अब इस कंपनी में काम नहीं करना चाहते । मजदूरों ने कहा कि हम बीस दिन काम करेंगे और कंपनी हम पर कोई झूठा आरोप न लगाए । मशीनरी की हिफाजत करना कंपनी का काम है। नोटिस के बीस दिन बाद भी हमारा हिसाब नहीं हुआ तो हम जिला प्रशासन तक और जिला मीडिया तक अपनी बात रखेंगे
वहीं हाईवे इंजीनियर अंकित सिंह ने कहा कि एक दो मजदूर अन्य मजदूरों को भ्रमित कर रहे हैं। यदि इस दौरान किसी मशीनरी को नुकसान पहुंचा तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।