
सुजानपुर के सिद्धू चौक पर स्वतंत्रता सेनानी चौधरी सिद्धू राम को किया याद
पोल खोल न्यूज / सुजानपुर
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमन चौधरी की अध्यक्षता में चौधरी फाऊंडेशन युवा मंडल डोली सुजानपुर ने स्वतंत्रता सेनानी चौधरी सिद्धू चौक पहुंचकर सुजानपुर के हीरो स्वतंत्रता सेनानी चौधरी सिद्धू राम जी को याद किया। चौधरी फाऊंडेशन युवा मंडल डोली के युवाओं ने प्रधान अमन चौधरी की अध्यक्षता में सिद्धू चौक पहुंचकर प्रशासन को याद दिलाया कि स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा शीघ्र लगाई जाए. सुजानपुर के युवाओं की भावनाएं और समस्त ओबीसी समाज की भावनाएं इससे जुड़ी हुई है.