
टौणी देवी में गूँजा तिरंगे का जयघोष
रजनीश शर्मा / हमीरपुर
असंख्य शहीदों के अदम्य साहस, बलिदान और त्याग से अर्जित हमारी अमूल्य स्वतंत्रता का पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस, राजकीय (उत्कृष्ट) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में तिरंगे की शान और देशभक्ति की अनुगूंज के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर राष्ट्र सेवा और समर्पण का संकल्प लिया गया। 79वां स्वतंत्रता दिवस प्रातःकाल से ही विद्यालय प्रांगण को तिरंगे के रंग में रंगते हुए, देशप्रेम की महक से सराबोर कर गया। मुख्य अतिथि, पूर्व सैनिक एवं समाजसेवी सुरेश ठाकुर के आगमन पर एनएसएस स्वयंसेवकों, स्काउट-गाइड्स, ईको क्लब और रोड सेफ्टी क्लब के सुसज्जित गणवेशधारी सदस्यों ने अनुशासित एवं आकर्षक मार्चपास्ट द्वारा उनका गरिमामय स्वागत किया।
मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराते ही राष्ट्रगान की मधुर गूंज से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग उठा और टौणी देवी की वादियों में तिरंगे का जयघोष गूंजता रहा।
प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने सभी आगंतुक अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस का आयोजन केवल एक औपचारिक परंपरा नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण, राष्ट्रप्रेम और जिम्मेदार नागरिकता की भावना जगाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विद्यालय के सभी क्लबों और शिक्षकों ने मिलकर सामूहिक प्रयास से इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी, सकारात्मक दृष्टिकोण और उच्च नैतिक मूल्यों के संस्कार विकसित करने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता को बनाए रखने और भारत को आगे ले जाने के लिए नशा मुक्त, जागरूक और जिम्मेदार समाज का निर्माण अनिवार्य है। शिक्षा, संस्कार और सकारात्मक सोच से सशक्त युवा ही एक मजबूत, स्वस्थ और प्रगतिशील राष्ट्र की नींव रखते हैं।
मुख्य अतिथि सुरेश ठाकुर ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का स्मरण कराने वाला पावन अवसर है। उन्होंने विद्यार्थियों को याद दिलाया कि यह अमूल्य स्वतंत्रता अनगिनत बलिदानों और संघर्षों की परिणति है, जिसे बनाए रखना और आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने एनएसएस, स्काउट-गाइड्स और विभिन्न क्लबों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंच युवाओं में सेवा भाव, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन का विकास करते हैं, जो राष्ट्र निर्माण की नींव को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक भूपिंदर ठाकुर ने कुशलता से किया। मंच पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविताएं, भाषण और मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दीं। विशेष आकर्षण नन्हे-मुन्नों द्वारा प्रस्तुत नृत्य रहा, जिसने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि को पारंपरिक टोपी और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों को बैज पहनाकर विद्यालय परिवार ने उनके योगदान को नमन किया।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, विद्यार्थियों और सभी सहयोगियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का समापन ‘सारे जहाँ से अच्छा’ की सामूहिक प्रस्तुति और मिठाई वितरण के साथ हुआ। इस अवसर ने टौणी देवी क्षेत्र में देशभक्ति, एकता, सेवा और अनुशासन का संदेश फैलाया और सभी के हृदय में स्वतंत्रता का गर्व और दायित्वबोध गहरा कर दिया।
इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक आनंद चौहान, सुरेश राजेश, हेम लाल विजय, होशियार सिंह, संजय, सोनू, पवन, रेखा, कुसुम, कविता सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे.