
नादौन में वन विभाग की लकड़ी की नीलामी 25 को
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
वन रेंज कार्यालय नादौन के अंतर्गत गांव अमलैहड़ में स्थित वन विभाग के निरीक्षण भवन के परिसर में पड़ी लकड़ी को 25 अगस्त को सुबह साढे ग्यारह बजे रेंज कार्यालय नादौन में खुली बोली के माध्यम से नीलाम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh :आपदा प्रभावितों को मिलेगी एक बीघा जमीन, केंद्र को भेजेंगे प्रस्ताव : मुख्यमंत्री
वन विभाग के उप अरण्यपाल कार्यालय हमीरपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोली में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति को एक हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। सफल बोलीदाता को मौके पर ही बोली की पूरी राशि सभी करों सहित जमा करवानी होगी तथा 30 दिनों के भीतर यह लकड़ी उठानी होगी। अधिक जानकारी के लिए वन रेंज कार्यालय नादौन में संपर्क किया जा सकता है।