
पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला
एक वर्ष बाद प्रदेश कांग्रेस सरकार के तपोवन में होने वाले दूसरे शीत सत्र के दौरान कमरा नंबर एक से लेकर कमरा नंबर 12 तक मंत्रियों और सीपीएस को अलॉट किए गए हैं। वहीं विधानसभा सदन में मंत्री-विधायकों का सिटिंग प्लान भी बदलेगा। सुक्खू सरकार ने हाल ही में दो विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया है, जिसके चलते सदन में उनके सिटिंग प्लान में भी बदलाव होगा।
बता दें कि तपोवन विधानसभा परिसर में 19 से 23 दिसंबर तक चलने वाले शीत सत्र के दौरान सदन में इस बार मंत्री-विधायकों का सिटिंग प्लान बदलेगा। इसके अलावा तपोवन में पहली बार मंत्रियों को कमरे भी अलॉट किए गए हैं। जबकि वर्ष 2022 के दौरान तपोवन में हुए प्रदेश कांग्रेस सरकार के पहले शीत सत्र में किसी भी विधायक को मंत्री पद से नहीं नवाजा गया था।
ये भी पढ़ें: कांगड़ा : 7 स्वास्थ्य संस्थानों में की गई नशा मुक्ति क्लीनिक सेवाएं शुरू
इस कमरे में मिलेंगे ये मंत्री
कमरा नंबर एक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल बैठेंगे। दूसरे नंबर के कमरे में कृषि मंत्री प्रो चंद्र कुमार चौधरी बैठेंगे। कमरा नंबर तीन में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बैठेंगे। कमरा नंबर चार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी बैठेंगे। कमरा नंबर पांच में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बैठेंगे। कमरा नंबर छह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह बैठेंगे। कमरा नंबर सात में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह बैठेंगे। कमरा नंबर आठ और नौ हाल ही में कैबिनेट मंत्री बनाए गए राजेश धर्माणी और यादविंद्र गोमा के लिए रखा गया है। कमरा नंबर 10 सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर और मोहनलाल ब्राक्टा बैठेंगे। कमरा नंबर 11 में रामकुमार और आशीष बुटेल के नाम की नेम प्लेट रहेगी। कमरा नंबर 12 में सीपीएस किशोरी लाल और संजय अवस्थी के लिए रखा गया है।