
पोल खोल न्यूज । ज्वालामुखी
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत रविवार दोपहर बाद एसएसबी सपड़ी के जवान आरक्षी धनजीत दास (33) ने ड्यूटी के दौरान सर्विस रायफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान मुख्य गेट एसएसबी सपड़ी में ड्यूटी पर तैनात था।
टांडा पहुंचने से पहले तोड़ा दम
घटनास्थल पर मौके पर अन्य जवानों ने घायल धनजीत दास को प्राथमिक इलाज के लिए सिविल अस्पताल ज्वालामुखी पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जवान की गंभीर हालत देखते हुए उसे टीएमसी रैफर कर दिया। टांडा पहुंचने से पहले ही जवान ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सपड़ी के जवानों व अधिकारियों के बयान कलमबद्ध किए है।
ये भी पढ़ें: विधानसभा शीत सत्र के दौरान सदन में बदलेगा मंत्री-विधायकों का सिटिंग प्लान
एक माह पूर्व हुई थी शादी
मृतक धनजीत दास असम राज्य का रहने वाला था, जो दो नवंबर को शादी करके घर से ड्यूटी पर लौटा था। खुद को गोली मारने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मृतक का पोस्टमार्टम सोमवार को टांडा में किया जाएगा। पुलिस धारा-174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर रही है।