पोल खोल न्यूज़ | ऊना
जिला ऊना के तहत पुलिस थाना टाहलीवाल के औद्योगिक क्षेत्र बाथू में करीब पांच झुग्गियों में भड़की आग में मां सहित उसके नौ माह का बेटे और मां की पांच वर्षीय बहन की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना में गंभीर रूप से झुलसे महिला के पति को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
वहीं, मृतकों की पहचान सुमित्रा देवी (25) पत्नी विजय शंकर, उसका बेटा अंकित निवासी गांव व डाकघर विसौली हारसा जिला बदायूं उत्तर प्रदेश और सुमित्रा की बहन पांच वर्षीय नैना पुत्री लक्ष्मन मातो गांव डाकघर मानोचक विटोली जिला लखीसराय बिहार के रूप में हुई है। सुमित्रा का पति विजय शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया है।
ये भी पढ़ें: जनसमस्याएं हल करने में हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा सबसे आगे
प्रारंभिक जांच में झुग्गी में आग लगने का कारण खाना बनाने के लिए झुग्गी के अंदर बनाए गए चूल्हे में बची चिंगारी का भड़कना बताया जा रहा है। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिए हैं। मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि उक्त परिवार किसकी जमीन पर गुजर-बसर कर रहा था।